भीलवाड़ा : जिले के गंगापुर क्षेत्र के गुढ़ा गांव में सोमवार अल सुबह ग्रामीणों की ओर से लगाए गए फंदे में एक पैंथर कैद हो गया. सूचना मिलते ही वन विभाग के वनपाल नारायण सिंह चुंडावत अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
भीलवाड़ा उपवन संरक्षक आईएफएस अधिकारी गौरव गर्ग ने कहा कि गंगापुर क्षेत्र में लगातार पैंथर के मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए थे. आज ग्रामीणों के लगाए गए जाल में पैंथर फंस गया. विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम मौके पर मौजूद है. पैंथर के स्वास्थ्य का चेकअप करवाया जाएगा. इसके आधार पर ही वन विभाग के उच्चाधिकारी जो दिशा निर्देश देंगे, उसकी पालना की जाएगी. अगर पैंथर के मुंह में दांत नहीं होंगे तो (जू) चिड़ियाघर में भी भेज सकते हैं.