दौसा. जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार हादसों का दौर जारी है. रविवार तड़के 3 बजे जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में कार सवार एक दंपती की मौत हो गई, जबकि दंपती का बेटा-पुत्रवधु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक दंपती के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया है.
कोटा से दिल्ली जा रहा था परिवार :सदर थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि तड़के करीब 3 बजे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर पलटी खा गई. कार 4 से 5 बार एक्सप्रेस-वे पर पलटी खाकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे के दौरान कार नमन (22) पुत्र सुनील चला रहा था. वहीं, कार में नमन की पत्नी कशक (19), पिता सुनील (51) और मां अनुराधा (42) सवार थे, जो कोटा रामगंज से लौटकर दिल्ली जा रहे थे.