राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहू ने कुल्हाड़ी से वार कर ससुर को उतारा मौत के घाट, सामने आई खौफनाक सच्चाई - Jhalawar Murder Case - JHALAWAR MURDER CASE

Daughter in law Killed father in law, झालावाड़ पुलिस ने बुजुर्ग हत्या मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी महिला का उसके ससुर से पुराना विवाद था. वहीं, मौका पाकर उसने उसके ससुर को मौत के घाट उतार दिया.

Father In Law Murdered Case
बहू ने की ससुर की हत्या (ETV BHARAT Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 12:30 PM IST

झालावाड़. जिले के ओसाव गांव से बीते दिनों एक घर से बुजुर्ग धनश्याम (65) का शव बरामद हुआ था. इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी. वहीं, बुधवार को पुलिस की ओर से इस प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मृतक शख्स की बहू ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके ससुर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. घटनाक्रम के बाद से आरोपी महिला फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 मई को रायपुर थाना क्षेत्र के ओसाव गांव के माथनिया रोड स्थित मकान से बुजुर्ग धनश्याम का शव बरामद हुआ था. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे. ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. वहीं, फरियादी भैरू लाल गुर्जर ने थाने में शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके बड़े भाई घनश्याम गुर्जर खेत में बने मकान रहते थे, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें -चंबल नदी में संदिग्ध अवस्था में मिला मासूम का शव, मां ने कराया हत्या का मामला दर्ज - Body Found In Chambal River

शिकायत में उनके द्वारा बुजुर्ग की हत्या का शक मृतक की बहू पर जताया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक की बहू इंदिरा बाई की तलाश शुरू की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनाक्रम के बाद से ही इंदिरा फरार चल रही थी. इधर, पुलिस ने मृतक धनश्याम का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया था. हत्या की वारदात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल के निर्देशन व जिला पुलिस उपअधीक्षक सुनील कुमार व थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इसके अलावा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए. साथ ही मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, डाग स्कायड और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एसपी ने बताया कि मृतक धनश्याम घटना के समय खाट बना रहा था. पुरानी रजिश के चलते बहू ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details