मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में जीएसटी का छापा, 3 दुकानों को किया सील, भनक लगते ही दुकानें बंदकर भागे दुकानदार - datia GST team raid

दतिया में जीएसटी की टीम ने 3 इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर छापा मारा. टीम ने इन दुकानों से अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है. छापे की भनक लगते ही कुछ व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर भागे खड़े हुए.

datia GST raid Important documents seized
दतिया में जीएसटी का छापा, 3 दुकानों को किया सील

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 1:48 PM IST

दतिया।स्टेट जीएसटी की ग्वालियर टीम ने मंगलवार को दतिया में छापा मारा. टीम ने 3 इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर दबिश दी. टीम ने जैसे ही दोपहर 2 बजे एक साथ 3 दुकानों पर छापा मारा तो बाजार में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए. छापे के दौरान टीम ने दुकानों में रखे स्टॉक को चेक किया. सामान से जुड़े सारे कागजात खंगाले. अमित इलेक्ट्रॉनिक, रामेश्वर इलेक्ट्रॉनिकऔर टीवी हाउस पर जीएसटी टीमें दिनभर सर्चिंग करती रहीं.

दुकानों से कई दस्तावेज जब्त, जांच जारी

जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि लम्बे समय से कर चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर एक साथ तीनों दुकानों पर छापा मारा. जीएसटी टीमों ने तीनों दुकानों को सील कर दिया है. ये कार्रवाई मंगलवार दोपहर से लेकर रात तक चलती रही. टीम का कहना है कि अभी भी कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई. इसलिए तीनो दुकानों को सील किया गया है. दुकानों से मिले कई कागजात भी अधिकारियों ने जब्त कर लिए हैं.

ALSO READ:

पान के व्यापारी ने लगाया चूना, इंदौर में कर्णावत ग्रुप के 28 ठिकानों पर GST छापा

मधु रेडियो के शोरूम पर जीएसटी का छापा, देर रात तक चली कार्रवाई

ऑनलाइन कारोबार करने वाली 12 फर्म पर छापेमारी, ढाई करोड की टैक्स चोरी आई सामने

जीएसटी की 40 सदस्यीय टीम एक साथ पहुंची तो मचा हड़कंप

बुधवार को भी जीएसटी की टीम ने आय-व्यय से जुड़े कागजातों को खंगाला. जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर सहित 40 सदस्यों की टीम कार्रवाई में जुटी है. डिप्टी कमिश्नर गुरमीत सिंह बाधवा के नेतृत्व में टीम में शामिल अवनीश उपाध्याय अजय शर्मा,सहित कई अधिकारी दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं. डिप्टी कमिश्नर गुरमीत सिंह बाधवा ने बताया "कार्रवाई मंगलवार के बाद बुधवार को भी जारी रही. दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details