दतिया :गुरुवार रातकृषि उपज मंडी में उस वक्त बवाल मच गया जब खाद के गोदाम में किसानों का जत्था अचानक आ पहुंचा और खाद की बोरी लूटने का प्रयास किया. इस दौरान किसानों के जत्थे ने खाज बांटने वाले कर्मचारियों से भी झुमझटकी कर दी और खाद की बोरी उठाकर ले जाने लगे. तभी सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों को गोदाम से बाहर निकाला और आक्रोशित किसान को समझाकर वापस रवाना किया.
किसानों का टूटा सब्र का बांध, देर रात खाद गोदाम में लूट करने का प्रयास - FARMERS LOOTING FERTILIZERS
कृषि उपज मंडी से खाद लूटने की कोशिश में कुछ किसानों और मंडी कर्मचारियों में झड़प, पुलिस ने संभाला मोर्चा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 6, 2024, 7:00 AM IST
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं और उन्हें समय से खाद नही मिल पा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में खाद नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा अब बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन खाद को लेकर प्रदेश में किसानों के विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं गुरुवार को तो किसानों ने खाद के गोदाम पर ही हमला बोल दिया. किसानों का कहना हैं कि अगर समय रहते उन्हें खाद नही मिली तो फसल नष्ट हो जाएगी और हम लोग बर्बाद हो जाएंगे.
पुलिस ने दी किसानों को समझाइश
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुनील बरोनिया ने कहा, '' खाद के लिए किसान दोपहर से लाइन में लगे हुए थे और कई लोगों को बीच-बीच में से ही खाद दी जा रही थी, जिसे लेकर किसान भड़क गए और गोदाम में घुस गए लेकिन हमने अपनी टीम के साथ पहुंचकर किसानों को समझाया तो किसान मान गए.''