मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बागेश्वर बाबा से नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में 40 मिनट चर्चा, सियासी गलियारों में हलचल तेज - BAGESHWAR BABA MEET NAROTTAM MISHRA

दतिया में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीतांबरा पीठ पहुंचे. यहां उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की.

BAGESHWAR BABA MEET NAROTTAM MISHRA
नरोत्तम मिश्रा ने हाथ जोड़कर पं. धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:38 PM IST

दतिया: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के बंगले माई कृपा भवन पहुंचे. जहां नरोत्तम मिश्रा ने गर्मजोशी के साथ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भेंट की. साथ ही पूर्व गृहमंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का अपने द्वार पर शॉल श्रीफल देकर स्वागत किया. इसके अलावा उनकी आरती उतारी और स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भी भेंट की.

बंद कमरे में करीब 40 मिनट चली चर्चा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं का अभिवादन किया. इसके बाद नरोत्तम मिश्रा और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बंद कमरे में करीब 40 मिनट तक चर्चा चली. जिसको लेकर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिए हैं. हर कोई जानने का प्रयास कर रहा है कि दोनों के बीच क्या बातें हुई हैं.

बागेश्वर सरकार से पूर्व गृहमंत्री ने मुलाकात की (ETV Bharat)

पीतांबरा पीठ पर की पूजा-अर्चना

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सड़क मार्ग से शाम 4 बजे दतिया पहुंचे. पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात करने के बाद बाबा पीतांबरा पीठ के लिए रवाना हुए. वहीं, पीतांबरा पीठ पर उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की. पीठ के पुजारियों ने विधि विधान के साथ मां बगलामुखी की पूजा अर्चना संपन्न कराई. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्राचीन वनखण्डेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया. वहीं बाबा के आगमन की खबर सुनते ही श्रद्धालुओं की पीतांबरा पीठ पर भीड़ उमड़ पड़ी.

पांच दिन में दूसरी बार पहुंचे पीतांबरा पीठ

पांच दिनों के अंदर बाबा बागेश्वर दूसरी बार पीतांबरा पीठ पहुंचे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नव वर्ष के पहले दिन भी पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए थे. इसके बाद शनिवार को पूर्व गृहमंत्री से मुलाकात के बाद पीतांबरा पीठ पहुंचे. जहां उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मां बगलामुखी के दरबार में अक्सर आते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details