देहरादून: उत्तराखंड में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए होने वाले एडमिशन पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दरअसल, राज्य के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी महाविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के जरिए आयोजित की जाएगी. इस दौरान छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे.
उत्तराखंड के महाविद्यालयों में स्नातक के प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस कड़ी में 31 मई तक स्नातक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किए जा सकेंगे. जबकि इसके बाद विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में 1 जून से 20 जून तक प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जाएगी. इस दौरान पंजीकरण करने वाले छात्रों की मेरिट, उनकी काउंसलिंग और प्रवेश शुल्क तक की प्रक्रिया को संपन्न करवाया जाएगा. खास बात यह है कि छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे.
उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति 2020 को देखते हुए तमाम महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में भारत सरकार द्वारा तैयार समर्थ पोर्टल के जरिए प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न करवाया जाएगा. राज्य सरकार की कोशिश है कि 13 जुलाई से राज्य में शैक्षिक सत्र विधिवत रूप से शुरू किया जाए. स्नातक प्रथम सेमेस्टर में आने वाले छात्र किसी तरह से भी परेशानी में ना आए, इसके लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, इसी के तहत स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर भी स्थापित किये जा रहे हैं.
प्रदेश में एकरूपता लाने के लिए एक प्रदेश, एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम और एक दीक्षांत के तहत समर्थ गवर्नेंस पोर्टल लागू किया गया है. इस दौरान तमाम महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी समर्थ पोर्टल के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए हैं. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में शैक्षणिक सत्र को समय से शुरू करने और गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इसमें से एक फैसला सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में एक साथ प्रवेश, और सभी शैक्षणिक गतिविधियों को पूरा करवाना है.
पढ़ें-उत्तराखंड शिक्षा विभाग बनाएगा 1500 नए स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन स्टूडियो भी होगा, ये है पूरा प्लान