ETV Bharat / state

हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से जा टकराई पुलिस इंस्पेक्टर की कार - ROORKEE CAR ACCIDENT

सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई पुलिस इंस्पेक्टर की कार, पत्नी की हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया रेफर

ROORKEE CAR ACCIDENT
कार एक्सीडेंट (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2024, 10:01 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नारसन स्थित दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर यूपी पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में इंस्पेक्टर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची नारसन पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंस्पेक्टर की पत्नी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

यूपी पुलिस निरीक्षक की कार हादसे का शिकार: जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. शुक्रवार की शाम जितेंद्र दुबे अपनी पत्नी सुषमा दुबे के साथ वैगनआर कार में सवार होकर रुड़की से दिल्ली की ओर जा रहे थे. जैसे ही वो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया.

Police Inspector Car Collides with Truck
कार हादसे का शिकार (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

हादसे में इंस्पेक्टर की पत्नी सुषमा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही नारसन चौकी में तैनात चेतक कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को 108 के माध्यम से उपचार के लिए गुरुकुल नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

इंस्पेक्टर की पत्नी को एम्स ऋषिकेश किया गया रेफर: इसके बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया. वहीं, हादसे के बाद दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को बमुश्किल खुलवाया.

सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर चेतक पुलिस को भेजा गया. फिलहाल, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पूरे मामले में तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. - ध्वजवीर, नारसन चौकी इंचार्ज

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नारसन स्थित दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर यूपी पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में इंस्पेक्टर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची नारसन पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इंस्पेक्टर की पत्नी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

यूपी पुलिस निरीक्षक की कार हादसे का शिकार: जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं. शुक्रवार की शाम जितेंद्र दुबे अपनी पत्नी सुषमा दुबे के साथ वैगनआर कार में सवार होकर रुड़की से दिल्ली की ओर जा रहे थे. जैसे ही वो मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया.

Police Inspector Car Collides with Truck
कार हादसे का शिकार (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

हादसे में इंस्पेक्टर की पत्नी सुषमा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही नारसन चौकी में तैनात चेतक कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को 108 के माध्यम से उपचार के लिए गुरुकुल नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

इंस्पेक्टर की पत्नी को एम्स ऋषिकेश किया गया रेफर: इसके बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया. वहीं, हादसे के बाद दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को बमुश्किल खुलवाया.

सड़क हादसे की सूचना मिली थी. मौके पर चेतक पुलिस को भेजा गया. फिलहाल, ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पूरे मामले में तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. - ध्वजवीर, नारसन चौकी इंचार्ज

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.