दरभंगाःभवन निर्माण विभाग के सचिव के निर्देशानुसार निगरानी विभाग की एक सदस्यीय टीम नेदरभंगामें विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों की जांच की. केवटी के बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा की शिकायत के बाद विभाग की ओर से जांच के आदेश दिए गए है. विधायक ने विभाग की ओर से निकाले गये टेंडर को रद्द किए जाने की जांच की मांग की थी.
टीम ने कुछ भी बताने से किया इंकारःनिगरानी विभाग की टीम ने सर्किट हाउस, अधीक्षण अभियंता के आवासीय परिसर, ऑफिसर्स कॉलोनी सहित अन्य सरकारी भवनों की जांच की. जांच के बाद निगरानी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. जांच के बाद निगरानी विभाग की टीम वापस लौट गयी.
दो-दो बार टेंडर रद्द किए गयेःजानकारी के मुताबिक 2022-23 में 112 ग्रुप में कुल 5 करोड़ का टेंडर निकाला गया था. बाद में उस टेंडर को रद्द कर करीब 3 करोड़ रुपये का काम विभाग की ओर कराया गया. इसके बाद 2023-24 में भी आवासों में रखरखाव के लिए आठ ग्रुप में 20 लाख रुपए का टेंडर निकाला गया. उसे भी कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा पर अधीक्षण अभियंता ने निविदा को रद्द कर दिया. दोनों वर्ष के टेडर को रद्द कर विभागीय कार्य कराए गये.