दरभंगा:बिहार के दरभंगा के बेनीपुर में पेयजल संकट के चलते जदयू विधायक विनय कुमार चौधरी अपने ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि समस्या भीषण हो चुकी है. कोई सुनवाई नहीं हुई है तो उन्हें पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के चेम्बर में जमीन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने अधिकारियों पर सहयोग न करने का आरोप लगाया.
दरभंगा में जेडीयू विधायक का धरना : विधायक विनय चौधरी ने कहा कि बिहार में बारिश नहीं होने के कारण विधानसभा इलाके में पानी की भीषण समस्या है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर शिकायत की गई पर कोई काम किया गया. ऐसे में विधायक ने पहले पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूरे विषय पर बात करने के लिए फोन पर समय लिया. जब विधायक विभाग के दफ्तर पहुंचे तो कार्यपालक अभियंता दफ्तर छोड़ फरार हो गए.
अधिकारियों के हाथ-पांव फूलेः पीएचईडी विभाग में अधिकारी के नहीं होने से विधायक नाराज हो गये और विधायक उनके दफ्तर के भीतर जमीन पर बैठ गए. धरने पर बैठते ही विभाग के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गये. आनन-फानन में विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और वार्ता और आश्वासन के बाद विधायक ने अपना धरना समाप्त किए.
"जब समस्या ही कार्यपालक अभियंता नहीं सुनेंगे तो समाधान क्या करेंगे. कोई कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है और न मिलने को ही तैयार है. मैं तो उन्हें फोन करने के बाद मिलने आया था कि यहां समस्या है उसको ठीक करवाइए. यहां आए तो सभी लोग कार्यालय छोड़कर गायब हो गए. अधिकारियों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर धरने पर बैठ गया हूं." -विनय कुमार चौधरी, बेनीपुर जदयू विधायक दरभंगा