बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'13 नवंबर मिथिला के लिए बड़ा दिन होगा', जानिए आखिर JDU सांसद संजय झा ने ऐसा क्यों कहा? - DARBHANGA AIIMS

जिसका इंतजार था वो घड़ी आ गयी है. जी हां उत्तर बिहार को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. संजय झा ने यह जानकारी दी.

सांसद संजय झा
सांसद संजय झा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 7:48 PM IST

पटना :जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मिथिला के लिए 13 नवंबर एक बड़ा दिन होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिला के केंद्र दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. संजय झा ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास की तारीख तय करने के लिए प्रधानमंत्री का मिथिलावासियों की ओर से आभार जताया.

'पीएम मोदी का बिहार से विशेष लगाव' :संजय कुमार झा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार और बिहारवासियों के प्रति विशेष लगाव ही है, कि उन्होंने बिहार को दूसरा एम्स देने का निर्णय लिया. बिहार का पहला एम्स पटना में है.

''जब बिहार को दूसरा एम्स देने की घोषणा हुई, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तय करना था कि यह किस शहर में बनेगा, क्योंकि इसके लिए जमीन और कई अन्य सुविधाएं राज्य सरकार को उपलब्ध करानी थी. एम्स के निर्माण की मांग बिहार के कई शहरों से हो रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने तय किया कि पीएमसीएच, पटना के बाद बिहार का दूसरा सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज डीएमसीएच, दरभंगा है, इसलिए दूसरा एम्स भी दरभंगा में ही बनेगा.''- संजय कुमार झा, जेडीयू सांसद

JDU सांसद संजय झा (ETV Bharat)

CM नीतीश ने दरभंगा में एम्स को लेकर लिया फैसला :संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले वर्ष अपनी 'समाधान यात्रा' के दौरान दरभंगा एम्स के लिए शोभन-एकमी बाईपास के निकट चिह्नित भूमि की स्थल पर जाकर समीक्षा की थी और उसे स्वीकृति दी थी. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा भूअर्जन एवं अन्य वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर करीब 189 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को उपलब्ध करा दी गई है.

''दरभंगा एम्स के निर्माण में आधुनिक तकनीक का उपयोग होगा. इसका डिजाइन आईआईटी, दिल्ली के विशेषज्ञों से तैयार करवाया गया है. दरभंगा शहर की सीमा पर एम्स का निर्माण होने से शहर को एक नया विस्तार मिलेगा. इससे नये क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा और आसपास के क्षेत्र में रोजगार के नये-नये अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार-बार कहा है कि दरभंगा एम्स के निर्माण स्थल तक फोरलेन कनेक्टिविटी देने, बिजली-पानी की व्यवस्था करने सहित और जो भी सुविधा जरूरी होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी.''-संजय कुमार झा, जेडीयू सांसद

'उत्तर बिहार से नेपाल तक के लोगों को मिलेगा लाभ' :संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार डीएमसीएच का भी पुनर्विकास करा रही है. इसके लिए कुल ₹2742.04 करोड़ की योजना के तहत वहां 2500 बेड का नया अस्पताल बन रहा है. इस तरह दरभंगा में एम्स और नया डीएमसीएच के रूप में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण हो जाने पर यह शहर केवल उत्तर बिहार ही नहीं, नेपाल तक के मरीजों के लिए इलाज का एक बड़ा केंद्र बन जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

दरभंगा एम्स के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी जमीन केंद्र को किया हस्तांतरित, जल्द PM मोदी करेंगे शिलान्यास

जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स निर्माण स्थल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश

'आपको चरवाहा विद्यालय का क्रेडिट लेना चाहिए,' दरभंगा AIIMS के निर्माण को केंद्र की मंजूरी पर JDU का तेजस्वी पर तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details