चरखी दादरी: एक बार फिर से हरियाणा में डीएपी खाद की कमी हो गई है. वीरवार को चरखी दादरी में डीएपी खाद नहीं मिलने के बाद किसानों ने प्रदर्शन किया. सुबह से ही किसान डीएपी खाद के लिए लाइन में खड़े हो गए थे. खाद की किल्लत इतनी थी कि महिलाओं को लाइन में लग कर मोर्चा संभालना पड़ा. इस बीच किसानों ने खाद नहीं मिलने की वजह से हंगामा कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला.
डीएपी खाद की कमी: पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद का वितरण किया गया. किसानों का कहना है कि वो सुबह से ही खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे. उसके बाद भी उन्हें डीएसपी खाद नहीं मिल पा रहा. बता दें कि सरसों और गेहूं की फसलों की बजाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. बावजूद उनको खाद नहीं मिल रहा. जिससे किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है.
किसानों ने किया प्रदर्शन: किसानों के साथ-साथ महिलाएं व बच्चे भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं. खाद लेने पहुंचे किसान शमशेर सिंह ने बताया कि वो लगातार कई दिनों से लाइन में लगे हैं. बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है. जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है. वहीं जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है.