छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्रों में वैकेंसी, जानिए कैसे करना होगा आवेदन - DANTEWADA JOB NEWS

दंतेवाड़ा आंगनबाड़ी केंद्रों में वैकेंसी निकाली गई है. इस आर्टिकल में हम आपको भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे हैं.

DANTEWADA JOB NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों में वैकेंसी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:21 PM IST

दंतेवाड़ा :दंतेवाड़ा के आंगनबाड़ी केंद्रों में वैकेंसी निकली है. बाल विकास परियोजना गीदम के अंतर्गत ये भर्ती निकली है.जिसमें ग्राम पंचायत नागुल के स्कूल पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समलूर पंचायत के स्कूल पारा में आंगनबाड़ी सहायिका की वैकेंसी है.जिस किसी को इन पदों के लिए आवेदन करना है.उन्हें जरूरी दस्तावेज और आवेदन पत्र के साथ 25 नवंबर तक अपने आवेदन जमा करने होंगे.

कैसे जमा करने होंगे आवेदन :दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत नागुल के स्कूल पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और समलूर पंचायत के स्कूल पारा में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए भर्ती ली जानी है.इसके लिए विभाग ने विज्ञापन जारी किए हैं. पात्र आवेदिका आवेदन पत्रों के साथ पदों के लिए भर्ती कर सकते हैं. दस्तावेजों के साथ 25 तारीख शाम साढ़े पांच बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम कार्यालय में अभ्यर्थी फॉर्म जमा कर सकते हैं. डॉक के माध्यम से भी आवेदन भेजे जा सकते हैं.

क्या हैं आवश्यक शर्ते :इन पदों पर भर्ती के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उसी ग्राम के निवासी होने चाहिए. जिस ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में पद के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं. संबंधित आवेदनकर्ता उसी ग्राम पंचायत के निवासी हैं,इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र जमा करना होगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए योग्यता स्तर 12वीं पास और सहायिका के लिए 8वीं पास होना जरुरी है.

इन पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम में संपर्क किया जा सकता है.इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जनपद पंचायत गीदम कार्यालय और एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 अधिकारियों की भर्ती, आवेदन विवरण के बारे में जानें

दिवाली पर खौफनाक हादसा, सजावटी लाइट लगाते वक्त टूट गई जीवन की लड़ी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में नौकरी का मौका, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details