चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा में 13 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इसी बीच शुक्रवार सुबह विधानसभा में खतरनाक सांप मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, सांप मिलने से विधानसभा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सांप बेहद खतरनाक प्रजाति का है. सांप मिलने की सूचना कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी. इसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम ने सांप का रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा.
सांप का किया गया रेस्क्यू: दरअसल शुक्रवार सुबह हरियाणा विधानसभा में हड़कंप मच गया. सफाई के दौरान सुबह कर्मचारी ने सांप देख लिया. सांप देखते ही सभी के होश उड़ गए. कर्मचारियों ने सांप मिलने की सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया. वन विभाग ने स्नेक एक्सपर्ट टीम को मौके पर भेजा और सांप को पकड़ लिया. इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ा जाएगा.
जहरीले प्रजाति का है ये सांप: जानकारी के मुताबिक ये सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है. ये प्रजाति काफी खतरनाक मानी जाती है. एक्सपर्ट की मानें तो इस सांप के जहर से लोगों की जान भी जा सकती है.