हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा में मिला खतरनाक रसेल वाइपर सांप, मचा हड़कंप - SNAKE FOUND IN HARYANA ASSEMBLY

हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार सुबह खतरनाक सांप मिला. सांप को देख वहां हड़कंप मच गया. हालांकि स्नेक स्क्यू टीम ने सांप को पकड़ लिया है.

snake found in Haryana Assembly
विधानसभा में मिला खतरनाक रसेल वाइपर सांप, (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2024, 1:34 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा में 13 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इसी बीच शुक्रवार सुबह विधानसभा में खतरनाक सांप मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, सांप मिलने से विधानसभा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सांप बेहद खतरनाक प्रजाति का है. सांप मिलने की सूचना कर्मचारियों ने अधिकारियों को दी. इसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम ने सांप का रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा.

सांप का किया गया रेस्क्यू: दरअसल शुक्रवार सुबह हरियाणा विधानसभा में हड़कंप मच गया. सफाई के दौरान सुबह कर्मचारी ने सांप देख लिया. सांप देखते ही सभी के होश उड़ गए. कर्मचारियों ने सांप मिलने की सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया. वन विभाग ने स्नेक एक्सपर्ट टीम को मौके पर भेजा और सांप को पकड़ लिया. इसके बाद सांप को जंगल में छोड़ा जाएगा.

जहरीले प्रजाति का है ये सांप: जानकारी के मुताबिक ये सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है. ये प्रजाति काफी खतरनाक मानी जाती है. एक्सपर्ट की मानें तो इस सांप के जहर से लोगों की जान भी जा सकती है.

कुछ माह पहले सचिवालय में मिला था सांप:बता दें कि कुछ माह पहले हरियाणा सचिवालय में सांप मिलने से हड़कंप मच गया था. सचिवालय के चौथे माले पर सांप मिला था, जिसे स्नेक रेस्क्यू टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा. वहीं, विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले सांप मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:क्या सांप से डर लगता है, घर से दूर भगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

ये भी पढ़ें:जिस किंग कोबरा को देखकर कांप जाती है रूह, उसे बच्चे की तरह महिला ने नहलाया, रगड़-रगड़ कर की सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details