बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक नदी में कटाव से बेतिया में बिगड़े हालात, चंपारण तटबंध पर मंडराया खतरा, ग्रामीणों में दहशत - FLOOD IN BETTIAH

DANGER ON BETTIAH DAM : बिहार में हो रही भारी बारिश का असर नदियों पर दिखने लगा है. बैरिया में भीषण कटाव से बेतिया के चंपारण तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है. पिछले चार दिन से भीषण कटाव हो रहा था. ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं आ रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

गंडक नदी में कटाव
गंडक नदी में कटाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 5:39 PM IST

बेतिया में डरा रही गंडक नदी (ETV Bharat)

बेतिया:लगातार हो रही बारिश और नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण बिहार में एक बार फिर बाढ़ का खतरामंडरा रहा है. पश्चिमी चम्पारण बेतिया में चम्पारण तटबंध सिंगहि पर खतरा बढ़ गया है. बैरिया में भीषण कटाव हो रहा है. गांव के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. बांध पर गंडक नदी लगातार कटाव कर रही हैं जिससे गंडक नदी और बांध के बीच महज 15 से 20 फीट की दूरी ही रह गई है.

बेतिया में कटावरोधी कार्य (ETV Bharat)

बेतिया में कटाव से बांध पर खतरा मंडराया:गौरतलब है कि पिछले चार दिन से बैरिया के सिंगहि भीषण कटाव हो रहा है. चम्पारण तटबंध सिंगहि पर खतरा मंडराने लगा है. बांध और नदी की दूरी मात्र 15 से 20 मीटर रह गई है. ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद भी अधिकारी नहीं आ रहे थे. जब तटबंध पर खतरा मंडराने लगा तो जल संसाधन विभाग के अधिकारी पहुंचे और युद्ध स्तर पर कटावरोधी कार्य में जुट गये हैं. सैंड बैग नदी में गिराया जा रहा है.

"यहां युद्धस्तर से काम किया जा रहा है. सैंड बैग से कटाव को रोका जा रहा है. हर हाल में बांध का बचा लिया जाएगा. ग्रामीणों की शिकायत के नहीं सुनने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी."-संजय सिंह, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, जल संसाधन विभाग

गंडक नदी में उफान (ETV Bharat)

अधिकारी नहीं सुन रहे सिकायत:वहीं ग्रामीणों का आरोप है जो कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है वह नकाफी है. इस सैंड बैग से कटाव नहीं रूक सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार यहां के अधिकारियों को फोन कर रहे थे, लेकिन कोई यहां पर नहीं पहुंचा. आज 11 बजे जल संसाधन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं. सैंड बैग के जरिए कटाव को रोका जा रहा है.

कटाव से गांव में दहशत (ETV Bharat)

हर हाल में बांध का बचाया जाएगा: वहीं जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय सिंह का कहना है की हर हाल में बांध को बचा लिया जायेगा. पूछने पर की अधिकारी समय से नहीं पहुंचे हैं लापरवाही बरती गई है. उन्होंने कहां की ग्रामीणों से जो शिकायत मिली है उसकी जांच कर कार्रवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details