कोरिया :जल जीवन मिशन योजना लोगों को साफ पानी देने के लिए शुरु की गई है.लेकिन कोरिया जिले में इस योजना का बुरा हाल है.क्योंकि कई गांवों में इस योजना की हालत पतली है.वहीं दूसरी ओर इस योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए बारिश के दिनों में परेशानी का सबब बन चुके हैं.जिले की ज्यादातर सड़कों के किनारे पाइपलाइन के लिए गड्ढे खोद दिए गए हैं.लेकिन उनमें पाइप नहीं डाली गई है.लिहाजा ये गड्ढे पूरी तरह से खुले हुए हैं और हादसों को दावत दे रहे हैं.
जल जीवन मिशन के गड्ढे बने मुसीबत :ताजा मामला कोरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बड़गांव पंचायत का देखने को मिला. जहां जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन के विस्तार के लिए खोदे गए गड्डे की मिट्टी सड़क पर फैली है.जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. साथ ही साथ हादसों को भी दावत मिल रही है. बारिश होने के कारण गाड़ी के फिसलने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.वहीं इस पूरे मामले में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि सभी ठेकेदारों को गड्ढों को भरने के लिए निर्देशित किया गया है.