दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहरा कर डांस करना पड़ा भारी, अस्सिटेंट जेल सुपरिटेंडेंट सस्पेंड - Ass Jail Superintendent suspend - ASS JAIL SUPERINTENDENT SUSPEND

assistant Jail Superintendent suspended: तिहाड़ जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. दीपक शर्मा का निलंबन एक वायरल वीडियो के आधार पर किया गया है, जिसमें वो एक बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं.

बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहरा कर डांस करने पर अस्सिटेंट जेल सुपरीटेंडेंट सस्पेंड
बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहरा कर डांस करने पर अस्सिटेंट जेल सुपरीटेंडेंट सस्पेंड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 7:44 PM IST

नई दिल्ली:तिहाड़ जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा को सीमापुरी इलाके में हुई एक बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहराते हुए डांस करना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने दीपक शर्मा को निलंबित कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया में दीपक शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पिस्तौल लेकर दोस्तों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो भाजपा पार्षद के पति के बर्थडे पार्टी का है. इस बर्थडे पार्टी में दीपक शर्मा शामिल हुए थे और वहां उन्होंने पिस्टल हाथ में लेकर डांस किया था. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद तिहाड़ जेल के डीजी सतीश गोलचा ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया. हालांकि, इस कार्रवाई के बाद भी शाहदरा जिला पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है. वीडियो को वेरिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें, दीपक शर्मा पहले भी विवादों में रहे हैं. बॉडी बिल्डिंग के शौकीन दीपक शर्मा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव है. उन पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में लापरवाही पर 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कांवड़ियों की रिजर्व लेन में घुसी थी SUV

जेल में बंद एक कैदी ने दीपक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया था. इसके अलावा दीपक शर्मा पर एक महिला ने भी 50 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था. दीपक शर्मा के इस कृत पर वरिष्ठ परीक्षा अधिकारी ने बताया कि दीपक शर्मा पर लगा आरोप गंभीर है. पुलिस अधिकारियों द्वारा हथियारों की नुमाइश करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें :आप सस्पेंड करेंगे कि हम अफसरों को निलंबित करें..., नाले में मां-बेटे की मौत पर MCD पर भड़का हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details