नई दिल्ली:तिहाड़ जेल के असिस्टेंट जेल सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा को सीमापुरी इलाके में हुई एक बर्थडे पार्टी में पिस्टल लहराते हुए डांस करना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने दीपक शर्मा को निलंबित कर दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया में दीपक शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पिस्तौल लेकर दोस्तों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो भाजपा पार्षद के पति के बर्थडे पार्टी का है. इस बर्थडे पार्टी में दीपक शर्मा शामिल हुए थे और वहां उन्होंने पिस्टल हाथ में लेकर डांस किया था. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद तिहाड़ जेल के डीजी सतीश गोलचा ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया. हालांकि, इस कार्रवाई के बाद भी शाहदरा जिला पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में है. वीडियो को वेरिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें, दीपक शर्मा पहले भी विवादों में रहे हैं. बॉडी बिल्डिंग के शौकीन दीपक शर्मा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव है. उन पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं.