बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी आग, बाल-बाल बचे पैसेंजर - FIRE IN INTERCITY EXPRESS

मुंगेर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है. लोको पायलट की तत्परता से इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग पर काबू पाया गया.

Fire In Intercity Express
दानापुर भागलपुर इंटरसिटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2024, 9:19 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लग गई. ट्रेन दानापुर से चलकर भागलपुर जा रही थी इसी बीच इंजन के ब्रेक शू में आग की लपटे दिखाई दी. वहीं अपनी ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलट और ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवानों को इसकी भनक लगी. जिसके बाद दोनों ने अपनी सूझबूझ से इंजन में लगे अग्नि रोधक से आग पर काबू पाया.

ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग: अचानक आग लगने के कारण ट्रेन को जमालपुर-क्यूल रेल खंड के धरहरा स्टेशन पर लगभग एक घंटा तक रोककर रखा गया. उसके बाद किसी तरह इंजन को सही कर उसे अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. ट्रेन में सफर कर रहे पैसेंजरों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जब धरहरा स्टेशन से खुलने वाली थी तो उसके ब्रेक शू के पास से आग की चिंगारी निकलने लगी.

दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में आग (ETV Bharat)

यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी: एक यात्री अभिषेक ने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही लोको पायलट और ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवानों ने उस पर काबू पा लिया. इंजन में मौजूद आग रोधी यंत्र से आग पर काबू पाया गया और एक बड़ी घटना घटित होने से टल गई. वहीं इंजन को ठीक करने के एक घंटा के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन जमालपुर के लिए रवाना किया गया. उधर आग लगने की बात ट्रेन के अन्य बोगियों में फैल गई थी, जिसस यात्रियों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

"ट्रेन जमालपुर-क्यूल रेल खंड के धरहरा स्टेशन से खुलने वाली थी. उसी दौरान ट्रेन के इंजन के ब्रेक शू में आग की लपटे दिखाई दी. जिस पर समय रहते लोको पायलट और ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवानों ने काबू पा लिया."-अभिषेक, यात्री

पढ़ें-छपरा में गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, धुआं देखकर यात्रियों में मची अफरा-तफरी - Fire in Garib Rath train - FIRE IN GARIB RATH TRAIN

ABOUT THE AUTHOR

...view details