दमोह।सांप भले जहरीला न हो लेकिन उसका नाम सुनते ही लोगों में सिहरन दौड़ जाती है. और यदि सामने साक्षात सांप दिखे जाए तो फिर लोगों का डर से कैसा हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही मामला जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में देखने को मिला. यहां पर एक ही घर में एक-एक करके जब चार सांप निकले तो लोग दहशत में आ गए. बाद में उन सभी सांपों को सर्प विशेषज्ञ ने पकड़कर नगर के बाहर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया.
पहला सर्प रसोई में दिखा, फिर दूसरा चौखट के पास
शानू जैन के घर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक के बाद एक सांपों का निकलना शुरू हुआ. जब घर में पहला सांप निकला तो परिजनों ने नगर के सर्प विशेषज्ञ गोविंद पाटकर को फोन कर दिया. परिजनों ने बताया कि उन्होंने पहले सांप सुबह-सुबह रसोई में देखा. सांप एक तरफ बैठा हुआ था. जैसे ही नजर पड़ी तो तुरंत सर्प विशेषज्ञ गोविंद को फोन किया. गोविंद ने बताया तीन सर्प 3-3 फुट के और एक सर्प 5 से 6 फुट का था.
ये खबरें भी पढ़ें... |