मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह के तेंदूखेड़ा में एक घर में निकले 4 सर्प तो मची अफरा-तफरी, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़े - snakes found at house

Snakes Rescue : दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक घर में एक के बाद एक 4 सर्प निकले. सर्प मित्र ने सभी सांपों को डिब्बे में बंदकर रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिए.

Snakes Rescue
दमोह के तेंदूखेड़ा में एक घर में निकले 4 सर्प मची अफरा-तफरी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 1:09 PM IST

दमोह।सांप भले जहरीला न हो लेकिन उसका नाम सुनते ही लोगों में सिहरन दौड़ जाती है. और यदि सामने साक्षात सांप दिखे जाए तो फिर लोगों का डर से कैसा हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही मामला जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में देखने को मिला. यहां पर एक ही घर में एक-एक करके जब चार सांप निकले तो लोग दहशत में आ गए. बाद में उन सभी सांपों को सर्प विशेषज्ञ ने पकड़कर नगर के बाहर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया.

पहला सर्प रसोई में दिखा, फिर दूसरा चौखट के पास

शानू जैन के घर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक के बाद एक सांपों का निकलना शुरू हुआ. जब घर में पहला सांप निकला तो परिजनों ने नगर के सर्प विशेषज्ञ गोविंद पाटकर को फोन कर दिया. परिजनों ने बताया कि उन्होंने पहले सांप सुबह-सुबह रसोई में देखा. सांप एक तरफ बैठा हुआ था. जैसे ही नजर पड़ी तो तुरंत सर्प विशेषज्ञ गोविंद को फोन किया. गोविंद ने बताया तीन सर्प 3-3 फुट के और एक सर्प 5 से 6 फुट का था.

ये खबरें भी पढ़ें...

Snake कैचर ने हाथ से दबोचा कोबरा, फिर उसने किया पलटवार तो हुई ये हालत... देखें घटना का LIVE वीडियो

मुरैना के एक गांव में देर रात सांप ने दो मासूमों को डसा, अस्पताल ले जाते वक्त बच्चों ने रास्ते में तोड़ा दम

डिब्बों में बंद करके नदी किनारे जंगल में छोड़े

सर्प विशेषज्ञ ने घर में प्रवेश किया तो देखा कि दूसरा सर्प चौखट के पास बैठा है. उन्होंने दो सर्प पकड़कर अलग-अलग डिब्बो में बंद किए. इसके बाद सर्प विशेषण जब चाय पी रहे थे तो घरवालों को तीसरा एवं चौथा सर्प भी नजर आ गया. इसके बाद दो डिब्बे और मंगाए गए. इस प्रकार चारों सर्पों को अलग-अलग डिब्बो में बंद कर नदी किनारे जंगल में छोड़ दिया गया. गोविंद पाटकार बताया कि करीब 2 माह पहले भी इस घर में एक सर्प निकला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details