दमोह: बुंदेलखंड के प्रसिद्ध शिव धाम जागेश्वर धाम बांदकपुर में सोमवार को बसंत पंचमी मेले के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में 4 लोग घायल हो गए. इस घटना में एक वृद्ध महिला के घायल होने के बाद जिला अस्पताल दमोह लाया गया. महिला की हालत फिलहाल ठीक है और खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार कांवड़ियों के लिए खोले गए गेट में कुछ लोग जल्दबाजी में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान धक्का-मुक्की होने लगी और कुछ महिलाए नीचे गिर गईं. हालांकि पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई.
बसंत पंचमी के मेले में आते हैं आसपास के जिलों के श्रद्धालु
बता दें कि बुंदेलखंड के प्रसिद्ध शिव मंदिर जागेश्वरधाम में बसंत पंचमी पर विशाल मेला लगता है. यहां दमोह जिले के अलावा आसपास के श्रृद्धालु बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. बसंत पंचमी के अवसर पर तड़के सुबह करीब 4 बजे से ही जागेश्वर धाम में भक्तों का तांता लग गया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िये भी पहुंचे. कांवडि़यों को मंदिर में प्रवेश के लिए अलग से गेट खोला गया तो आम भक्तजन भी उसी गेट में से मंदिर में घुसने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान धक्का-मुक्की होने लगी. धक्का-मुक्की की घटना के बाद प्रशासन ने मंदिर में प्रवेश को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में है.
बसंत पंचमी पर जागेश्वरनाथ धाम पर भक्तों की भीड़ उमड़ी (ETV BHARAT) जागेश्वरनाथ धाम में शिवलिंग का जलाभिषेक करते भक्त (ETV BHARAT) दमोह के जागेश्वरनाथ धाम में पुलिस बल ने भीड़ को किया नियंत्रित (ETV BHARAT) जागेश्वरनाथ धाम में बसंत पंचमी पर मेला (ETV BHARAT) कांवड़ियों के लिए खोला मंदिर का दूसरा गेट
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशीने बताया "सुबह करीब 4 बजे कांवड़ियों को मंदिर में प्रवेश के लिए दूसरा गेट खोला गया था. इसी दौरान कुछ लोग जल्दबाजी में घुसने के प्रयास में 4 लोग नीचे गिर गए. हालांकि इन्हें मामूली चोटें आई हैं. एक महिला वृद्ध और डायबिटीज की मरीज है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी मैंने सिविल सर्जन से बात की है. वह महिला स्वस्थ है और बात भी कर रही है."