मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बहाव में बाइक समेत बह गए दो युवक, उफनता नाला कर रहे थे पार, सामने आया वीडियो - Bikers fell into overflowing drain

उफनते नदी नालों में इतने हादसों के बाद भी लोग सीख नहीं लेते. ताजा मामला दमोह जिले का है जहां उफनते नाले को पार करने में दो युवकों की जान पर बन आई. दोनों तेज बहाव में बाइक समेत बह गए. दोनों भाग्यशाली थे कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मोर्चा संभाला और नाले के आगे जाकर दोनों की जान बचा ली.

Damoh BIKERS FELL INTO OVERFLOWING DRAIN
तेज बहाव में बाइक समेत बह गए दो युवक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 3:09 PM IST

दमोह :ये घटना हटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मड़ियादो-रजपुरा मार्ग की है. यहां जामुन झिरिया के उफनते नाले को पार करने के दौरान दो युवक बाइक समेत बह गए. हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ से दोनों की जान बच गई. कुछ ग्रामीणोंं ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो सामने आया है.

तेज बहाव में बाइक समेत बह गए दो युवक (Etv Bharat)

ऐसे हुआ ये हादसा

पुलिस के मुताबिक तेज बारिश के बीच दोनों बाइक से नाला पार करने की कोशिश में थे. पर पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों पलभर भी न टिक सके और पत्ते की तरह बह गए. हादसे में दोनों युवक घायल हुए हैं और उनकी बाइक पानी के वेग व चट्टानों से टकराने पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि जब वे नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे तब वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोका भी था, कि नाला पार मत करो. यह खतरे से खाली नहीं है. लेकिन दोनों युवक नहीं माने और हादसा हो गया.

Read more -

बारिश से जबलपुर में हाहाकार, गौर नदी में आई बाढ़ से खेत में फंसे 11 लोग, SDRF ने किया रेस्क्यू

पानी में बहने वाले दोनो घायल युवक लुहारी गांव निवासी बताए गए हैं. जो अमझिर से गांव वापिस लौट रहे थे. रास्ते मे जामुन झिरिया का नाला उफान पर था. जल्दबाजी के चक्कर में दोनों ने अपनी जान खतरे में डाल ली. वहीं कुछ ग्रामीणों ने बिना अपनी जान की परवाह किए दोनों को उफनते नाले से बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details