झालावाड़: डग कस्बे में शनिवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर लगातार हो रहे अत्याचार, हमलों व उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने विशाल रैली निकाल जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठनों ने डग कस्बे को बंद रखने का आह्वान किया था. कस्बे में शनिवार को बंद का सुबह से ही व्यापक असर देखने को मिला. व्यापारियों ने स्वत: स्फूर्त अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से अलग रखा गया था.
बाद में सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में कस्बे के व्यापारियों और नागरिकों ने शहर के गायत्री शक्तिपीठ से एक आक्रोश रैली निकाली व पुलिस थाने पहुंचकर डीएसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है.