संभल : जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव में हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के चार लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाश नगदी और जेवरात सहित करीब चार लाख रुपये का सामान समेट ले गए. बदमाशों ने घर में रखा खाने-पीने का सामान भी नहीं छोड़ा. देसी घी, आटा और मिठाई लूटकर ले गए हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया है. पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के गांव चौपाशोभापुर का है. यहां के रहने वाले सत्येंद्र कुमार शुक्रवार की रात अपनी पत्नी तुलसी, बेटी प्राप्ति व बेटे प्रतीक के साथ घर में सोए हुए थे. बताते हैं कि लगभग एक बजे कुछ हथियारबंद नकाबपोश बदमाश सत्येंद्र के घर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गए. इस दौरान आहट होने पर घर के लोग जग गए. जिस पर बदमाशों ने सबसे पहले गृह स्वामी की बेटी व बेटे को तमंचे की नोक पर ले लिया. इसके बाद दोनों बच्चों को लेकर बदमाश मां तुलसी व पिता सत्येंद्र कुमार के पास पहुंचे. जहां पर बदमाशों को देखकर सत्येंद्र कुमार ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. इसके बाद बदमाशों ने परिवार के चारों सदस्यों को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद घर में जमकर तांडव मचाया.