रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए आज का दिन काफी खास है. धनतेरस से पहले ही आज उनके खातों में धनवर्षा हो जाएगी. आज डीए का एरियर, बोनस और सैलरी आएगी. यानी आज कर्मचारी मालामाल हो जाएंगे.
28 अक्टूबर को सैलरी:मंगलवार को धनतेरस है. इसलिए त्योहार शुरू होने से पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को सैलरी देने की घोषणा की थी. धनतेरस से एक दिन पहले खाते में सैलरी आ जाने से प्रदेश के कर्मचारी और उनका परिवार अच्छे से त्योहार मना सकेंगे. जमकर खरीदारी हो सकेगी. छत्तीसगढ़ के 5 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को इसका फायदा मिल रहा है. बता दें हर महीने 1 तारीख को कर्मचारियों को सैलरी मिलती है.
अक्टूबर महीने से 4 प्रतिशत डीए: इससे पहले साय सरकार ने 17 अक्टूबर को सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी DA भी बढ़ाया है. जो 1 अक्टूबर से दिया जाना है. यानी आज कर्मचारियों के खाते में डीए का एरियर भी आएगा. इस साल सरकारी कर्मचारियों का 8 प्रतिशत डीए बढ़ा है. छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 50 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है.