भोपाल: मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार, सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. मोहन सरकार ने घोषणा की है कि, रक्षाबंधन के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता मिलेगा. इसके ऐलान से सरकारी कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. खुशी हो भी क्यों नहीं, मंहगाई भत्ता नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नहीं होता है. यही वह भत्ता होता है जो उन्हें बढ़ती मंहगाई के बोझ तले दबने से बचाता है. कभी आपके मन में आया है कि आखिर डीए होता क्या है. क्यों सरकारी कर्मचारियों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. आईए सब कुछ जानते हैं.
मंहगाई के बोझ तले दबने से बचने का हथियार है डीए
मंहगाई भत्ता, इसको अंग्रेजी में (Dearness Allowance) और शॉर्टकट में DA कहते हैं. डीए सरकारी और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनधारियों का वो हथियार है जिससे वो हर साल बढ़ने वाली महंगाई से बचे रहते हैं. दरअसल, सरकारी कर्मचारियों और पेंशन पाने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों को सरकार (केंद्र या राज्य) उनके जीवन स्तर को बनाये रखने के लिए उन्हें बेसिक सैलरी के अलावा बढ़ती मंहगाई के हिसाब से उनकी सैलरी के साथ ही अतिरिक्त भत्ता देती है ताकि उन्हें महंगाई की मार ना झेलनी पड़े.
सरकारी नौकरियों में मंहगाई भत्ता अनिवार्य है. जबकि निजी कंपनिया अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने कर्मचारियों को भत्ता देती हैं या नहीं भी देती हैं. यह कंपनी का अपना फैसला होता है. हालांकि कई बड़ी प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें मंहगाई भत्ता देती हैं. मंहगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ता है. इसे अगर आसान भाषा और संक्षिप्त में समझे तो, डीए सरकार और प्राइवेट कंपनियों की एक स्कीम है जो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बढ़ती मंहगाई के हिसाब से साल में दो बार दी जाती है जो उनकी सैलरी के साथ आती है.
मंहगाई भत्ते का इतिहास