जगदलपुर : छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के एकदिवसीय हड़ताल का असर जगदलपुर में भी देखने को मिला. अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन के बैनर तले कर्मियों ने आंदोलन किया. छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन महंगाई भत्ता, समयमान वेतनमान और केन्द्र के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग कर रहा है.
सरकार से वादा पूरा करने की मांग : छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने मोदी की गारंटी के तहत वादा किया था. इसके तहत घोषणा पत्र में प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की बात कही थी. जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के साथ एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में करने का वादा किया था. इसके अलावा छुट्टियों के नगदीकरण को लेकर भी वादा था. उसे पूरा नहीं किया गया है. हम इसे पूरा करने की मांग करते हैं.