रांची: अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दवाब (Low Pressure area) का क्षेत्र चक्रवात तूफान (साइक्लोनिक स्टॉर्म) के प्रभाव से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज गति से चक्रवातीय हवाएं चल रही हैं वहीं कई इलाकों में भारी भी हो रही है.
सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म दाना का असर रांची सहित राज्य के कोल्हान प्रमंडल और उससे सटे जिलों में भी देखा जा रहा है. रांची में भी तेज हवाएं चल रही हैं और रुक रुक कर बारिश हो रही है. दाना चक्रवात के अत्यधिक प्रभाव वाले कोल्हान प्रमंडल में सभी स्कूल आज बंद कर दिए गए हैं, लेकिन रांची में स्कूल खुले हुए हैं, ऐसे में सुबह सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
राज्य के 04 जिलों में भारी बारिश और आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र, रांची इस साइक्लोनिक स्टॉर्म के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. मौसम केंद्र रांची ने आज के लिए राज्य के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमेड़गा और सरायकेला खरसावां के लिए अत्यधिक भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार (60 KMPH से हवा के झोंके) से तेज हवाएं चलने का ऑरेज अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम के दौरान इन जिलों के लोगों से सजग और सावधान रहने तथा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
रांची सहित इन जिलों में येलो अलर्ट