पटना : मानसून की विदाई से पहले बिहार में भयंकर बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी में बन रहे प्रेशर का असर पूरे दक्षिणी और पूर्वी भारत के पॉकेट पर पड़ेगा. इसके चलते मानसून की विदाई से पहले 12 राज्यों में जोरदार बारिश होने के आसार बन रहे हैं. मानसून विभाग की मानें तो बिहार समेत देश के कई हिस्से बारिश से तर-बतर होंगे.
23 सितंबर से चक्रवात का असर : 23 सितंबर से चक्रवात का असर दिखने लगेगा. भारत के पूर्वीय तटीय क्षेत्रों में बारिश के चलते वज्रपात की चेतावनी दी गई है. बिहार में 24 सितंबर तक बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि कहीं कहीं छिटपुट बारिश और वज्रपात की तात्कालिक स्थिति बनने के आसार हैं.
आधे बिहार में जोरदार बारिश की संभावना : 24 से 25 सितंबर के बीच आधे बिहार में जोरदार बारिश होगी. इस दौरान ठनका भी गिरने का अनुमान है. जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है उसमें बिहार के 18 जिलों में बारिश की संभावना है. शेष जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है.