भोपाल:मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. देश में आया दाना तूफान भले ही कमजोर रहा हो, लेकिन यह साइक्लोन मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव ला सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात तूफान कमजोर पड़ने के बाद हवा के ऊपरी भाग में यह साइक्लोन के रूप में बदल गया है. जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश की संभावना है. लिहाजा कई जिलों का मौसम दो दिन तक बदला रह सकता है.
दिवाली में भी बदला रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि दाना साइक्लोन के असर से मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दो दिनों तक यानि की 28-29 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. साथ ही 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. हालांकि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर सहित कई जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है. बारिश और बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस बार दिवाली पर भी मौसम बदला हुआ रह सकता है. जबलपुर, शहडोल रीवा और सागर संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है.
यहां पढ़ें... |