भोपाल: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात 'दाना' 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि में ओडिशा के तट से टकराएगा. इससे ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और तमिलनाडू समेत 7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि 'दाना' का असर मध्यप्रदेश में कमजोर रहेगा. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को खिलेगी धूप
भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''मध्यप्रदेश में दाना को कोई खास असर नहीं होगा. हालांकि पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में 24-25 अक्टूबर को आंधी के साथ बारिश का अनुमान है.'' वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, ''24 अक्टूबर की मध्यरात्रि में दाना तूफान ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक पहुंचेगा. ऐसे में मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित चक्रवर्ती तूफान दाना उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए वर्तमान में 16.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.6 डिग्री पूर्वी देशांतर में केंद्रित है. जिसके चलते जबलपुर-रीवा समेत 15 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. 29 और 30 अक्टूबर के आसपास दाना तूफान का जबरदस्त असर देखने को मिल सकता है.''
Also Read: |