उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्तिक स्वामी पहुंचा साइकिल यात्रियों का दल, खूबसूरती के हुए कायल, बताया अपना मकसद - Kartik Swami Temple

Cyclist Reach Kartik Swami Temple रुद्रप्रयाग में क्रोंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी से हिम श्रृंखलाओं के नजारे देख साइकिल यात्रियों का दल अभिभूत हो गया. उनका कहना था कि कार्तिक स्वामी से कुदरत के करिश्मे का दीदार होता है. जिन्हें देख नजरें हटाने का मन नहीं करता है. दरअसल, 5 पांच सदस्यीय साइकिल यात्रियों का दल कार्तिक स्वामी पहुंचा था. जिसमें एक महिला साइकिल यात्री भी शामिल रहीं.

Kartik Swami Temple
कार्तिक स्वामी में साइकिल यात्री

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 6:30 PM IST

रुद्रप्रयाग: देहरादून से पांच सदस्यीय साइकिल यात्रियों का दल कार्तिक स्वामी पहुंचा. जहां स्थानीय जनता और व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया. साइकिल यात्रियों का उद्देश्य कार्तिक स्वामी का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है. इस दल में चार पुरुष और एक महिला शामिल है. इससे पहले यह दल उत्तराखंड के अलग-अलग तीर्थ और पर्यटक स्थलों की भी साइकिल से यात्रा कर चुका है.

कार्तिक स्वामी में साइकिल

पर्वतारोही अंजलि भंडारी भी साइकिल यात्रा में शामिल:साइकिल यात्रियों के दल का मानना है कि साइकिल यात्रा से नए तीर्थों और पर्यटक स्थलों को नई पहचान मिलेगी. जिससे स्थानीय तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय में इजाफा होगा. दल में शामिल देहरादून के मोथरोवाला निवासी अंजलि भंडारी पर्वतारोही हैं. जो समय-समय पर कई तीर्थ और पर्यटक स्थलों की यात्रा साइकिल से करती हैं. उनका कहना है कि कार्तिक स्वामी तीर्थ को कुदरत ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है.

पांच सदस्यीय साइकिल यात्रियों का दल

अक्षय तोमर ने साझा किए अनुभव:वहीं, दल में शामिल देहरादून के जोगीवाला निवासी अक्षय तोमर प्राइवेट जॉब करते हैं. वे भी समय-समय पर नए पर्यटक स्थलों को नई पहचान दिलाने के लिए साइकिल यात्रा करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि कार्तिक स्वामी में तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. कार्तिक स्वामी तीर्थ से चौखंबा और हिमालय को काफी नजदीक से देखा जा सकता है.

कार्तिक स्वामी में फहराया तिरंगा

पीयूष अरोड़ा बोले- कार्तिक स्वामी से कुदरत का होता है नयनाभिराम दृष्टिगोचर:इसके अलावा साइकिल यात्रा के दल में शामिल देहरादून के ढालनवाला निवासी पीयूष अरोड़ा अपना निजी व्यवसाय संचालित करते हैं. उनका कहना है कि कार्तिक स्वामी तीर्थ से प्रकृति का जो नयनाभिराम दृष्टिगोचर होता है. वो सदैव मानव के मानस पटल पर छा जाता है.

कार्तिक स्वामी में साइकिल यात्रियों का दल

जयदीप कंडारी और सक्षम चड्ढा भी हुए अभिभूत:दल में शामिल देहरादून के राजावाला निवासी जयदीप कंडारी भी प्राइवेट जॉब करते हैं. उनका कहना है कि कार्तिक स्वामी तीर्थ से चलने वाली मंद-मंद कैलाशी बयार मानव के अंतकरण को शुद्ध कर देती है. वहीं, दल में शामिल देहरादून के लाड़पुर निवासी सक्षम चड्ढा पढ़ाई कर रहे हैं. उनका कहना है कि कार्तिक स्वामी तीर्थ में पूजा अर्चना करने के बाद भटके मन को अपार शांति मिलती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details