दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मॉल में महिला पर गिरा स्लाइडिंग गेट तो SBI बैंक के लॉकर से गायब हुए गहने...जानें पूरा मामला - cyberthum mall in noida

नोएडा में दो अलग अलग मामलों में बड़ी लापरवाही सामने आई है, एक तरफ सेक्टर 137 में साइबरथम मॉल में स्लाइड गेट गिरने से महिला चोटिल हो गई जबकि दूसरी ओर SBI बैंक के लॉकर से एक महिला के गहने गायब हो गए. दोनों ही मामलों में पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 5, 2024, 8:14 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में दो अनोखे मामले सामने आए हैं पहला मामला मॉल मैनेजमेंट की लापरवाही का तो दूसरा मामला बैंक की लापरवाही से जुड़ा हुआ है. सेक्टर 137 स्थित साइबरथम मॉल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब साइबरथम मॉल में स्लाइड गेट एक महिला के पैर पर गिर गया और महिला को काफी चोट आईं, महिला के साथ उसकी बच्ची भी थी गनीमत रही कि इस हादसे में बच्ची बाल-बाल बच गई. ये पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 142 का बताया जा रहा है इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है.

हादसे में घायल महिला का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया भी पर वायरल हुआ है. वीडियो में घायल महिला जमीन पर लेटी हुई है और मदद की गुहार लगा रही है. उसके पैर में चोट लगी है. गुलशन इकवाना सोसाइटी के रहने वाले मनीष शर्मा ने बताया कि वो परिवार के साथ मॉल गए थे वापस आते समय मॉल का स्लाइड करने वाला गेट महिला के ऊपर गिर गया.

आरोप है कि मनीष ने जब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से मदद मांगी तो उन्होंने मना कर दिया. मनीष ने उनसे प्रबंधन को बुलाने की गुहार भी लगाई थी. मनीष ने इस मामले में प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मामले को लेकर सेक्टर-142 थाना प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि पीड़ित परिवार को हादसे की जानकारी देने के लिए बुलाया गया है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही इस मामले को लेकर प्रबंधन से पूछताछ होगी. हादसे के वायरल वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है. साथ ही माल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया पर की जा रही है.

वहीं, दूसरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र का है, जहां एसबीआई (SBI) बैंक में एक महिला ने लॉकर में कुछ ज्वेलरी रखी थी, और जब महिला बैंक लॉकर से अपने गहने लेने गई तो देखा बैंक का लॉकर खाली है. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है. ये घटना नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एसबीआई बैंक में हुई. सेक्टर-100 निवासी पारुल खरे ने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने बैंक के लॉकर में अपने गहने रखे थे.

सोमवार को जब पारुल ने अपने बैंक का लॉकर खोला तो उसमें कुछ नहीं मिला. लॉकर पूरी तरह से खाली था. लॉकर की देखभाल करने वाले जिम्मेदारों को महिला ने गहने गायब होने की जानकारी दी. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस इस मामले में जल्द ही बैंक कर्मचारियों समेत अन्य लोगों से पूछताछ करने की बात कह रही है. वहीं पुलिस को बैंक की तरफ से बताया गया कि महिला करीब 1 वर्ष बाद बैंक में लाकर चेक करने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details