हल्द्वानी:उत्तराखंड के हल्द्वानी में इस बार साइबर ठगों के निशाने पर जल संस्थान का कनिष्ठ अभियंता आ गया. साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर कनिष्ठ अभियंता को करीब 17 लाख रुपए की चपत लगा दी. इस मामले में पीड़ित को पुलिस की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल रही थी. इसीलिए पीड़ित ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया, तब कही जाकर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया.
कनिष्ठ अभियंता ने साइबर पुलिस को जो शिकायत दी है, उसके अनुसार साल 2022 में उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति की कॉल आई थी. उस व्यक्ति ने खुद को एक संस्था का कर्मचारी बताया था और कहा था कि उनकी संस्था लोगों का पैसा अलग-अलग जगहों पर निवेश करती है और कम समय में अच्छा निवेश देती है. कनिष्ठ अभियंता भी साइबर ठग की बातों में आ गया है और साइबर ठग को एक साल में करीब 17 लाख रुपए के अलग-अलग माध्यमों से दे दिए.
पढ़ें-देहरादून में निकाली गई राम राज्य शोभा यात्रा, हजारों लोगों के साथ CM धामी हुए शामिल