गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ऑनलाइन लोन ऐप से लोन देने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में 4 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है.
गुरुग्राम पुलिस ने 9 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार: गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए लोगों को सस्ती दरों पर लोन देने का लालच देते. इसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी कर उन्हें परेशान करते. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहचान पवन कुमार, अविनाश गिरी, बिजेंद्र सिंह, रिशु कुमार, रितेश, रोहित, राहुल जैन, गौरव और ओहन पाहवा के रूप में हुई हैं.