देहरादून:साइबर धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को दून एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस ने 4 आरोपियों को नोटिस दिए हैं. देहरादून निवासी एक पीड़ित के साथ एक नौकरी दिलाने के नाम से करीब 23 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई थी. साथ ही विदेशों में बैठे साइबर ठगों की मदद से बिनेंस ऐप के माध्यम से USDT क्रिप्टो करेंसी खातों में धनराशि का लेनदेन सामने आया है.
नौकरी का झांसा देकर ठगी:एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि, मोहब्बेवाला (देहरादून) निवासी एक व्यक्ति ने जून 2024 को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि नौकरी खोजने के लिए एक वेबसाइट पर पीड़ित ने जॉब सर्च किया था. इसके बाद पीड़ित को व्हाट्सएप नंबर से फोन आय और बताया कि उन्हें जॉब वेबसाइट के जरिए उनका रिज्यूम मिला है. फिर रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर 14,800 रुपये मांगे गए.
पीड़ित द्वारा भुगतान करने के बाद lintojacob@hrsuntorybfe.com से इंटरव्यू के लिए SKYPE पर फोन आया. लगभग 1 घंटे तक टेक्निकल इंटरव्यू लिया गया. उसके बाद 22 नवंबर 2023 को फाइनल राउंड के लिए इंटरव्यू लेने के बाद सिलेक्शन हो जाने की बात कहकर दस्तावेज वेरिफिकेशन, जॉब सिक्योरिटी, फास्ट ट्रैक वीजा और IELTS exam आदि के नाम पर क्विक सॉल्यूशन (Quick Solution) अकाउंट में रुपये जमा कराये गये.
लाखों की ठगी को दिया अंजाम:इसके बाद पीड़ित को बताया गया कि उसके द्वारा IELTS exam के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया था, जिस कारण उसका वीजा कैंसिल किया जा रहा है और पीड़ित को पैसा 3 महीने में वापस करने की बात कही गयी. इसके बाद इसी प्रकार पीड़ित को अन्य व्हाट्सएप नंबर से दोबारा कॉल आयी और UK की एक कंपनी में AVP (Operation) पद की वेकैंसी की बात बताकर फिर से वही रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू वाले प्रोसेस को दोहराया गया और पीड़ित से दोबारा अलग-अलग खातों में भुगतान कराकर कुल 22 लाख 96 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई.
मिलती जुलती ईमेल आईडी से ठगी: पैसे ऐंठने के लिए साइबर ठगों ने पीड़ित की ईमेल आईडी पर जानी-मानी कंपनियों के नाम से मिलती जुलती ईमेल आईडी- jacob@carriercocacola.com, lintojacob@hrsuntorybfe.com, support@jobphent.se, support@jobphent.com और contact@recuritmentjob.in से संपर्क किया.