भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिले में साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शेयर बाजार में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग से 82 लाख 70 हजार की ठगी कर ली. पीड़ित ने नवगछिया के साइबर थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग के बैंक अकाउंट में 10 लाख 50 हजार रुपए फ्रीज करा दिए.
क्या है मामलाः ठगी के शिकार पीड़ित का नाम ज्योतिषचन्द्र झा है. भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रामरपुर के रहने वाले हैं. 6 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 के बीच ठगी हुई. पीड़ित ने नवगछिया साइबर थाने सोमवार शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. ज्योतिषचन्द्र झा के अनुसार 6 अक्टूबर को 1 रुपया तथा 99999 रूपया, 10 अक्टूब को 4 लाख, 14 अक्टूबर को 10 लाख, 18 अक्टूबर को 23 लाख 50 हजार और 24 अक्टूबर को 31 लाख रुपये निवेश किया था.
नवगछिया में साइबर फ्राड. (ETV Bharat) कैसे की ठगीः पीड़ित को एक नामी शेयर ट्रेडिंग कंपनी की कथित असिस्टेंट की ओर से फोन आया. उन्हें बताया गया कि ट्रेडिंग में पैसे लगाने के बदले दोगुने रुपए मिलेंगे. ज्योतिष चंद्र झा उसके झांसे में आ गये. उन्होंने शुरुआत में छोटी रकम निवेश किया. धीरे-धीरे निवेश की राशि बढ़ती गई. 24 अक्टूबर तक उन्होंने कुल 82 लाख 70 हजार रुपये निवेश कर दिये थे. इसके बाद 25 अक्टूबर को अचानक उनका अकाउंट बंद कर दिया गया. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ.
ज्योतिषचन्द्र झा (ETV Bharat) "ज्योतिषचन्द्र झा को एक व्हाट्सएप मेसेज किया गया था. उनको शेयर ट्रेडिंग से दोगुने रुपए देने का प्रलोभन दिया गया. इसके बाद उन्होंने छोटी रकम से निवेश करना शुरू किया. 24 अक्टूबर तक उन्होंने 82 लाख 70 हजार रुपए का निवेश कर दिया था. इसके बाद एक दिन अचानक उनका अकाउंट बंद कर दिया गया. "- मनोज सुमन, डीएसपी
डीएसपी मनोज सुमन. (ETV Bharat) इसे भी पढ़ेंःBhagalpur Cyber Fraud : बहन की शादी के लिए रखे थे पैसे, Cyber criminals ने सस्ता फोन देने के नाम पर फ्रॉड कर उड़ाए 79 हजार