जयपुर : साइबर ठग लोगों से फ्रॉड करने के हर दिन नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. अब गैस एजेंसी अलॉटमेंट का लेटर भेजकर साइबर ठग लोगों को झांसे में लेने का प्रयास कर रहे हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट का कहना है कि लोगों के ई मेल पर आ रहा यह लेटर फर्जी है. इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए.
फीस के नाम पर मांग रहे 37,580 रुपए :दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम की डीलरशिप देने का दावा करते हुए एक पत्र लोगों के ईमेल पर आ रहा है. इसमें लोगों के नाम से गैस एजेंसी की डीलरशिप जारी होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही डीलरशिप अलॉटमेंट फीस के नाम पर 37,580 रुपए जमा करवाने को कहा जा रहा है.
इस तरह के लेटर हैं फर्जी : प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम की डीलरशिप देने का अप्रूवल लेटर भेजा जा रहा है. जिसमें कंपनी की ओर से एजेंसी अप्रूवल का दावा किया जा रहा है. यह लेटर फर्जी है.
इसे भी पढ़ें -चाइल्ड पोर्नोग्राफी का नोटिस भेजकर डरा रहे साइबर अपराधी, आपके पास भी आया ऐसा नोटिस तो हो जाएं सावधान - Cyber Fraud
झांसे में आकर गंवा सकते हैं मेहनत की कमाई :साइबर वॉलिंटियर हेमराज सरावता का कहना है कि यह साइबर ठगों की नई चाल है. इस तरह के लुभावने ऑफर वाले लेटर भेजकर साइबर ठग फ्रॉड की वारदातों को अंजाम देने का प्रयास करते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति इस तरह के फर्जी ऑफर लेटर पर कोई प्रतिक्रिया देता है. साइबर ठग उससे उसकी जानकारी मांगते हैं और उनके बताए बैंक खाते में प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर रकम जमा करवाने को कहा जाता है. ऐसा करने से आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है.
यह सावधानी रखकर बच सकते हैं फ्रॉड से : इसलिए ई मेल पर आए किसी भी ऑफर लेटर की सत्यता की जांच किए बिना कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दें. कोई अनजान व्यक्ति ई मेल पर या कॉल करके व्यक्तिगत जानकारी मांगे तो उससे अपनी जानकारी साझा नहीं करें. किसी भी खाते में रुपए हरगिज जमा नहीं करवाएं. किसी भी तरह की साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं और पुलिस की मदद लें.