झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों का दुस्साहसः गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम से बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, उपायुक्त ने लोगों को दी झांसे में न आने की सलाह - डीसी के नाम पर फेक फेसबुक एकाउंट

Cyber criminals made fake Facebook account in name of Godda DC. गोड्डा में साइबर अपराध की बानगी ऐसी कि जिला के कप्तान भी इससे अछूते नहीं रह गये है. इस बार साइबर अपराधियों ने गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम से फेक फेसबुक एकाउंट बनाया है. इसको लेकर डीसी ने लोगों से झांसे में न आने और सावधान रहने की अपील की है.

Cyber criminals created fake Facebook account in name of Godda DC Zeeshan Qamar
साइबर अपराधियों ने गोड्डा डीसी जीशान कमर के नाम से फेक फेसबुक एकाउंट बनाया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 10:40 PM IST

गोड्डाः ऐसा लगता है कि गोड्डा में साइबर अपराध की जड़ें गहरी हो रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये अपराधी जिला के आलाधिकारियों के नाम का इस्तेमाल ठगी के लिए कर रहे हैं. ताजा मामला उपायुक्त से जुड़ा है, उनके नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया है. इसको लेकर गोड्डा डीसी जीशान कमर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो उनके नाम से बने फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट के झांसे में न आयें और इससे बचें और पुलिस को खबर करें.

गोड्डा में साइबर अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि उपायुक्त जीशान कमर का नाम और उनका फोटो इस्तेमाल करके फेसबुक पर एक फेक आईडी बनाकर पोस्ट किया जा रहा है. इस बाबत उपायुक्त जीशान कमर के द्वारा सभी को सतर्क करते हुए सूचित किया गया कि ये मामला साइबर फ्रॉड का है. ऐसे फेक फेसबुक आईडी से या किसी अन्य अनाधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट या फोन नंबर से पैसे मांगे जाने या प्रलोभन के सबंध में कोई कॉल या संदेश आता है, वो इसके झांसे में न आयें. इसकी सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रसारित किया गया है.

बता दें कि गोड्डा जिला के आला अधिकारियों के नाम से फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों द्वारा पैसे मांगे जाने का मामला पहले भी सामने आया था. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. ऐसे जहां एक ओर लोगों को सतर्क होना चाहिए वहीं पुलिस को भी उन साइबर अपराध से जुड़े लोगों पर नकेल कसने और तहकीकात कर हवालात तक पहुंचाना चाहिए.

Last Updated : Feb 9, 2024, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details