नई दिल्ली:सरकारी योजना के तहत लोन देने के नाम पर देशभर के 400 से अधिक लोगों से चीटिंग करने वाले गैंग का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 9 महिला सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग फर्जी कॉल सेंटर खोलकर महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली के लोगों से ठगी कर चुके हैं.
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि साकेत के लाडो सराय इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. सूचना के बाद छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई. वहीं, छापेमारी के दौरान साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने 9 महिला समेत 11 टेली कॉलर को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में पता चला कि कॉल सेंटर कर्मी संभावित ग्राहकों के मोबाइल नंबरों पर फर्जी कॉल करने और उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत गलत लोन देने की पेशकश करते थे.