बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुराने सिक्कों के बदले मोटी रकम और लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी

Sheikhpura Cyber criminal arrest साइबर अपराधी लगातार अलग-अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. खास तौर पर ऐसे लोग जो कम समय में ज्यादा अमीर बनने का सपने देखते हैं. वैसे लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में ज्यादा फंस रहे हैं. शेखपुरा पुलिस ने ऐसे ही ठगी करने वाले 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पढ़िये, विस्तार से कैसे ये अपराधी अपना टारगेट बनाते थे.

शेखपुरा
शेखपुरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 7:34 PM IST

शेखपुरा में साइबर अपराधी गिरफ्तार.

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी पुराने सिक्कों के बदले मोटी रकम देने का लालच देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. इसके अलावा ये लोग फाइनेंस कंपनी से लोन दिलवाने के नाम पर भी लोगों का अपना शिकार बना रहे थे. पुलिस को इनके द्वारा ठगी किये जाने की जानकारी मिल रही थी.शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः शेखपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखूपुर सराय थाना क्षेत्र के पांची और मिरबिघा स्थित खंधा में पांची और मीरबीघा गांव के कुछ युवक इकट्ठा होकर लोन दिलाने और पुराने सिक्के के बदले अधिक राशि देने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. शेखपुरा एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शेखूपुर सराय थाना अध्यक्ष और डीआईयू की टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया. पांची गांव के खंधा के पास पुलिस को देखकर वहां बैठे 20 से 25 युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर 13 लोगों को पकड़ लिया. अन्य फरार हो गये.

"छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. शेखपुरा के शेखूपुर सराय एवं आसपास के कई गांव साइबर ठगों का गढ़ बनता जा रहा है, इसे भी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस लगातार साइबर ठगों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई."- बलिराम कुमार चौधरी, एसपी

कैसे करते थे ठगीःपकड़ाए सभी लोगों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सभी ने कबूल किया कि वे लोग लोन दिलाने, पुराने सिक्के के बदले चार्ज के रूप में पैसा लेने तथा रिलायंस फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे. साइबर ठग कुछ अन्य सहयोगियों के रूप में साथ रहते थे, जिन्हें कस्टमर या सीनियर या जूनियर अधिकारी बता कर उनसे लोगों को झांसा में लेने का प्रयास करते थे. पुलिस ने जब उनके फोन की जांच की तो कॉल लॉग, व्हाट्सएप चैट, गैलरी में फाइनेंस में लोन दिलाने तथा पुराने सिक्के के बदले पैसा देने सहित अन्य विज्ञापन पाया गया. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बरामद सामान.
इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार अपराधियों में नालंदा जिले के अस्थमा थाना क्षेत्र के नोआम गांव का ओमप्रकाश, शेखूपुर सराय के मीरबीघा का विवेक चौधरी, पांची गांव का राजू कुमार, पांची गांव का संतोष कुमार, गोपीचक का सोनल कुमार, पांची का मुकेश कुमार, पांची का आकाश वर्मा, पांची का राजीव प्रसाद, पांची का सुदामा कुमार उर्फ सत्यवीर प्रसाद, सकरामा का आकाश कुमार, पांची का रोशन कुमार, पांची का राजीव रंजन और पांची का मनीष पासवान शामिल है. एसपी बताया कि पकडे़ गये साइबर अपराधियों में से कई के खातों में लाखों रुपए जमा हैं. सीज करने का काम शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details