जयपुर : 'दूरसंचार विभाग आपको सूचित करता है कि आपके मोबाइल नंबर की कई बार रिपोर्ट की गई है. आपके नाम पर पंजीकृत सभी सेवाएं 30 मिनट में निष्क्रिय कर दी जाएंगी. विवरण के लिए 1 दबाएं, सेवा प्रतिनिधि से संपर्क करने के लिए 2 दबाएं.' आपके मोबाइल पर इस तरह का कॉल आए तो जल्दबाजी में कॉल पर बताए गए निर्देश फॉलो करने के बजाए सावधानी बरतें, क्योंकि यह साइबर ठगों की नई तरकीब है. जैसे ही आप दिए गए निर्देश के अनुसार कोई प्रतिक्रिया देते हैं. आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं और आपके बैंक खाते में जमा कमाई साइबर ठग उड़ा सकते हैं.
हर दिन तरकीब बदल रहे हैं साइबर ठग :साइबर वॉलिंटियर हेमराज सरावता का कहना है कि साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले साइबर ठग हर दिन नई तरकीब से फ्रॉड की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अब वे दूरसंचार विभाग के नाम से कंप्यूटर जनरेटेड कॉल कर लोगों को झांसे में ले रहे हैं. अगर कोई इस तरह के कॉल पर बताए गए निर्देशों को फॉलो करता है तो बड़ी मुसीबत में फंस सकता है.