लखनऊ :दुबई में बैठ कर जालसाज क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, हॉर्स राइडिंग, इलेक्शन आदि पर अवैध तरीके से आनलाइन बेटिंग और कसीनो, तीन पत्ती, कैरम, लूडो जैसे गेम खिलाकर ठगी कर रहे हैं. ठगी करने के लिए जालसाज भारत से प्री एक्टिवेटेड सिम मंगवा रहे हैं. यूपी एसटीएफ ने विदेशों में सिम भेजने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है.
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम ने बताया कि बीते दिनों दो आरोपियों सुनील खड़का और ऋतिक राज को गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी भारत में विभिन्न कंपनियों के सिम एक्टिवेट करवा कर दुबई, थाइलैंड, मलेशिया, चीन और म्यांमार भेजते थे. ऐसे प्री एक्टिवेटेड सिम का इस्तेमाल ऑनलाइन बेटिंग एप्लीकेशन के लिए किया जाता है. पूछताछ में सामने आया था कि बिना किसी वेरिफिकेशन के एक्टिवेट किए जा रहे सिम से जालसाज विदेश में बैठ इन सिम से व्हाट्सएप, टेलीग्राम अकाउंट बनाते थे. इसके अलावा यूपीआई आईडी भी बनाई जाती थी. जिससे भारत के लोगों के साथ ठगी होती थी. गुरुवार को लखनऊ से दो आरोपियों अभय और संजीव को गिरफ्तार किया गया. ये आरोपी भी भारत में सामान्य और कॉरपोरेट सिम एक्टिवेट करवा कर दुबई भेज रहे थे. जहां महादेव एप, रेड्डी अन्ना बुक, फेयर प्ले, लोट्स 365, मैजिकविन, गोल्डन 444, दमन बुक, विनबज्ज व आईपीएलविन 365 के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट खाली किए जा रहे थे.
सिम कंपनियों को नोटिस :विशाल विक्रम ने बताया कि जांच व पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को ठगी के लिए सिम एक्टिवेट कराने में ज्यादा समस्या नहीं आती थी. ये सिम आसानी से एक्टिवेट हो जाते हैं और फिर इनका दुबई, चीन, थाइलैंड समेत कई देशों में इस्तेमाल किया जाता था. जांच में यह भी सामने आया कि सिम एक्टिवेट करने के लिए जो वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है उसे बिना पूरा लिए ही सिम एक्टिवेट किए जा रहे थे. एएसपी एसटीएफ ने बताया कि भारत के लोगों के साथ हो रही ठगी के पीछे मोबाइल कंपनियों की भी लापरवाही सामने आई है. ऐसे में यूपी एसटीएफ सभी नेटवर्क कंपनियों को नोटिस जारी कर रही है.