गुरुग्राम:1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पीएनबी का कर्मचारी है. आरोपी बैंक कर्मचारी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराता था. गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग साइबर ठगी के मामले में 20 से ज्यादा बैंकों के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.
1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी: दरअसल 19 अक्टूबर 2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस साइबर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी और ठगी का आरोप लगाया. इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस से शनिवार को 2 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित शर्मा और विश्वास कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.