गोपालगंज: जिलाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम के व्हाट्सएप अकाउंट कोसाइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी गई है.
गोपालगंज के डीएम का व्हाट्सएप हैक:साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद से सरकारी नंबर पर किसी भी प्रकार के मैसेज का अदान-प्रदान बंद हो चुका है. दरअसल इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा आम से लेकर खास तक के लोगों के साथ जालसाजी का खेल खेला जा रहा है.
मो मकसूद आलम को बनाया निशाना: आलम यह है कि साइबर अपराधियों द्वारा पल भर में बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी कर ली जा रही है या फिर सोशल मीडिया को ही हैक कर कई तरह के आपराध करने लगे हैं. वहीं साइबर अपराधी आम तो आम खास तक को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इसमें साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी मो मकसूद आलम को भी निशाना बना लिया है और उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया है.
17 जून को नहीं हुआ मैसेज: बताया जाता है कि 17 जून को सुबह में डीएम ने जब व्हाट्सएप का उपयोग किया तो परेशानी उत्पन्न हुई. किसी भी प्रकार का मैसेज उनके सरकारी नंबर से नहीं हो रहा था. मोबाइल चेक किया तो पता चला कि मोबाइल नंबर से किसी भी प्रकार का कोई मैसेज नहीं जा रहा है. मामला साबइर से जुड़ने और व्हाट्सएप हैक होने का सामने आया, जिसके बाद 24 घंटे के लिए व्हाट्सएप ब्लॉक हो गया.