उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सारनाथ में लाइट और साउंड शो के माध्यम से दिखाई जाएगी भगवान बुद्ध की जीवनी - Light and Sound Show in Varanasi - LIGHT AND SOUND SHOW IN VARANASI

वाराणसी का सारनाथ महाबोधि मंदिर के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ऐसे में यहां विश्व के कोने कोने से लोग पहुंचते हैं. इसे देखते हुए सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो (Light and Sound Show in Varanasi ) के माध्यम से भगवान बुद्ध की जीवनी दिखाने की तैयारी कर ली गई है.

सारनाथ महाबोधि मंदिर में उकेरा गया दृश्य.
सारनाथ महाबोधि मंदिर में उकेरा गया दृश्य. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 10:16 AM IST

वाराणसी :काशी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब जो भी पर्यटक सारनाथ जाएंगे, उन्हें भगवान बुद्ध की जीवनी एक नए स्वरूप में नजर आएगी. सारनाथ में आयोजित लाइट एंड साउंड शो अब एक नए कलेवर में प्रस्तुत किया जाएगा. जहां बाकायदा हिंदी अंग्रेजी के साथ लोग पाली भाषा में भी भगवान बुद्ध की जीवनी को देख और समझ सकेंगे.

भगवान बुद्ध के प्रवचन का दृश्य, (Photo Credit-Etv Bharat)
बता दें, सरनाथ भगवान बुद्ध के सारे प्रसंग को समेटे हुए लाइट एंड साउंड शो का संचालन पहले से उच्च तकनीक से करने की तैयारी चल रही है. इसके तहत अब सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो अब नए कलेवर में दिखाई और सुनाई देगा. जहां बकायदा एनालॉग डिजिटल सराउंडिंग सिस्टम और एडवांस्ड लेज़र तकनीक से इस शो को दिखाया जाएगा. ख़ास बात यह है कि दीपावली के पहले पर्यटकों के लिए लाइट एंड साउंड शो शुरू करने का प्रयास पर्यटन विभाग की तरफ से किया जा रहा है. सारनाथ में अब भगवान बुद्ध की जीवनी और उनसे जुड़े प्रसंग थ्री-डी इफ़ेक्ट में दिखाई देंगे.
भगवान बुद्ध (Photo Credit-Etv Bharat)



हिंदी-अंग्रेजी के साथ पाली भाषा में भी चलेगा शो :उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत के अनुसार लाइट एंड साउंड शो के पुराने स्क्रिप्ट को बेहतर बनाया जा रहा है. इसमें भगवान बुद्ध की संपूर्ण जीवनी लाइट एंड साउंड शो के द्वारा लगभग 35 से 40 मिनट में पर्यटकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी. अभी ये शो हिंदी और इंग्लिश भाषा में चलेगा, लेकिन भविष्य में इसमें पाली भाषा भी जुड़ जाएगा.




18 करोड़ रुपये से होगा आधुनिकीकरण :उपनिदेशक पर्यटन ने बताया कि लगभग 18 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है. नए व्यवस्था के तहत अब एनालॉग नार्मल की जगह, एनालॉग डिजिटल सराउंड सिस्टम और एडवांस लेज़र बेस्ड तकनीक से लाइट एंड शो दिखाया जाएगा. नई टेक्नॉलजी से संचालित होने वाले शो में आवाज और पिक्चर की क्वालिटी काफी उच्च गुणवक्ता की होगी.



यह भी पढ़ें : बुद्ध पूर्णिमा पर आज सारनाथ में जुटेगी भीड़, बुद्ध के अस्थि कलश का करेंगे दर्शन, लाइट एंड साउंड शो का उठाएंगे लुत्फ - Buddha Purnima 2024

यह भी पढ़ें : अयोध्‍या दीपोत्‍सव: राम की पैड़ी पर रोज होगा लाइट एंड साउंड शो

ABOUT THE AUTHOR

...view details