मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबीलगी है. दरअसल 22 साल से फरार चल रहे कुख्यात वांछित अपराधी अमित कुमार को धर दबोचा है. इतने सालों तक अमित पुलिस के हाथों से इसलिए भी बचता रहा क्योंकि पुलिस के पास उनको लेकर कुछ खास जानकारी नहीं थी. हालांकि अब पुलिस ने एक छोटे से सुराग से उसे एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर उसे सकरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
22 साल से चल रहा था फरार:वह पिछले 22 साल से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कामयाबी मिली है. बताया जाता है की अमित कुमार कई कांडों में वांछित अपराधी है. इसके ऊपर कई थाने में आपराधिक वारदात के मामले दर्ज हैं. 2001 में हुए बहुचर्चित गोलू हत्याकांड में हुए बवाल में अमित आरोपी था. टाउन थाना में उसके खिलाफ पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था.
"आरोपित अमित कुमार पिछले 22 साल से फरार चल रहा था. जिसे एसटीएफ व जिला पुलिस पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत करने की कवायद की जा रही है."- अवधेश सरोज, सिटी एसपी