बिहार

bihar

ETV Bharat / state

22 सालों से चल रहा था फरार, आखिर कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा गोलू हत्याकांड का कुख्यात अपराधी - absconding criminal arrested

Absconding Criminal Arrested: मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ ने 22 साल से फरार चल रहे बहुचर्चित गोलू हत्याकांड के कुख्यात वांछित अपराधी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बीते काफी सालों से अमित को पकड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन बार-बार वो बच जा रहा था. हालांकि इस बार पुलिस ने प्लान बनाकर उसे धर दबोचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 4:23 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबीलगी है. दरअसल 22 साल से फरार चल रहे कुख्यात वांछित अपराधी अमित कुमार को धर दबोचा है. इतने सालों तक अमित पुलिस के हाथों से इसलिए भी बचता रहा क्योंकि पुलिस के पास उनको लेकर कुछ खास जानकारी नहीं थी. हालांकि अब पुलिस ने एक छोटे से सुराग से उसे एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर उसे सकरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

22 साल से चल रहा था फरार:वह पिछले 22 साल से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कामयाबी मिली है. बताया जाता है की अमित कुमार कई कांडों में वांछित अपराधी है. इसके ऊपर कई थाने में आपराधिक वारदात के मामले दर्ज हैं. 2001 में हुए बहुचर्चित गोलू हत्याकांड में हुए बवाल में अमित आरोपी था. टाउन थाना में उसके खिलाफ पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था.

"आरोपित अमित कुमार पिछले 22 साल से फरार चल रहा था. जिसे एसटीएफ व जिला पुलिस पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दबोच लिया. आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में प्रस्तुत करने की कवायद की जा रही है."- अवधेश सरोज, सिटी एसपी

गोलू हत्याकांड में हुए बवाल में था आरोपी: बताया जाता है कि गिरफ्तारी के दौरान वह जख्मी हो गया था. पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके खिलाफ अहियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. वह सकरा के विशुनपुर बघनगरी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें

शक होने पर बैंक लुटेरों से भिड़ा PNB का गार्ड, दिलेरी और सूझबूझ से टली बड़ी बैंक लूट

गैंगवार में शूटर विशाल पांडे की हत्या की आशंका, बोरे में शव मिलने के बाद बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details