बूंदी :रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में खुशखबरी सामने आई है. जंगल में नया मेहमान कैमरा ट्रैप में सामने आया है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि उसके साथ और भी शावक हो सकते हैं. हालांकि, अभी RVT-3 बाघिन बीते दो महीने से एक ही एरिया में विचरण कर रही है. इसे रणथंभौर टाइगर रिजर्व से 2023 अगस्त में बूंदी लाया गया था. बाघिन ने फिलहाल गुमान बावड़ी, झरबंधा, गुलखेड़ी वैली से भेरूपुरा चौका तक अपनी टेरिटरी बनाई हुई है और लगातार वहीं विचरण कर रही है.
आरवीटीआर के उपवन संरक्षक (डीसीएफ) संजीव शर्मा ने बताया कि लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग बढ़ाई गई है और इसमें कैमरा ट्रैप में एक शावक बाघिन के साथ नजर आया है. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में कैमरा ट्रैप में आए शावक के अलावा छह बाघ बाघिन हैं. इनमें से तीन मेच्योर और तीन सब एडल्ट हैं. तीन मेच्योर बाघों में दो मेल और एक फीमेल है, जबकि सब एडल्ट में दो बाघिन और एक बाघ है. नए शावक आने के बाद वन्य जीव प्रेमियों ने भी खुशी जताई है. उच्च वन अधिकारियों ने भी पुख्ता इंतेजामत के निर्देश दिए हैं.