पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की हत्या पुलिसकर्मी के सामने कर दी गई. अपराधी 6 लाख रुपए भी लूटकर फरार हो गए लेकिन साथ में मौजूद दो सिपाही कुछ नहीं कर सका. इस घटना के बाद से पुलिस पर भी सवाल उठने लगा है. हथियार से लैस पुलिस के सामने अपराधी आते हैं और सीएसपी संचालक को गोलियों से भून देते हैं.
'पुलिस निकम्मी है':घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना के रसाढ रोड की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को बनमनखी थाना के पास रखकर घेराव कर दिया. लोगों ने थाने में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इस दौरान लोग पुलिस कर्मियों से भी उलझ गए. आक्रोशित लोगों का साफ कहना है कि बनमनखी पुलिस निकम्मी है. उसके सामने हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.
दो चौकीदार भी साथ में थेः स्थानीय लोगों ने बताया कि रसाढ निवासी सुभाष मिश्र सीएसपी का संचालन करते थे. शुक्रवार को स्टेट बैंक से 6 लाख रुपए लेकर अपने घर रसाढ जा रहे थे. इसको लेकर उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी ली थी. दो चौकीदार साथ में जा रहे थे. जैसे ही बनमनखी से रसाढ की ओर जाने लगे रास्ते में ही बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इसमें सीएसपी संचालक की मौके पर मौत हो गई. गोलीबारी के बाद अपराधी रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गया.