बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'निकम्मी पुलिस'! दो चौकीदार साथ रहने के बावजूद CSP संचालक को गोलियों से भूना, 6 लाख रुपए भी लूटे - CSP Operator Murder In Purnea - CSP OPERATOR MURDER IN PURNEA

Murder In Purnea: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस के सामने हत्या कर दी जा रही है. पूर्णिया में दो चौकिदार साथ रहने के बावजूद अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में सीएसपी संचालक की हत्या
पूर्णिया में सीएसपी संचालक की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 8:10 PM IST

पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में सीएसपी संचालक की हत्या पुलिसकर्मी के सामने कर दी गई. अपराधी 6 लाख रुपए भी लूटकर फरार हो गए लेकिन साथ में मौजूद दो सिपाही कुछ नहीं कर सका. इस घटना के बाद से पुलिस पर भी सवाल उठने लगा है. हथियार से लैस पुलिस के सामने अपराधी आते हैं और सीएसपी संचालक को गोलियों से भून देते हैं.

'पुलिस निकम्मी है':घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना के रसाढ रोड की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को बनमनखी थाना के पास रखकर घेराव कर दिया. लोगों ने थाने में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की. इस दौरान लोग पुलिस कर्मियों से भी उलझ गए. आक्रोशित लोगों का साफ कहना है कि बनमनखी पुलिस निकम्मी है. उसके सामने हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया.

दो चौकीदार भी साथ में थेः स्थानीय लोगों ने बताया कि रसाढ निवासी सुभाष मिश्र सीएसपी का संचालन करते थे. शुक्रवार को स्टेट बैंक से 6 लाख रुपए लेकर अपने घर रसाढ जा रहे थे. इसको लेकर उन्होंने पुलिस से सुरक्षा भी ली थी. दो चौकीदार साथ में जा रहे थे. जैसे ही बनमनखी से रसाढ की ओर जाने लगे रास्ते में ही बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इसमें सीएसपी संचालक की मौके पर मौत हो गई. गोलीबारी के बाद अपराधी रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गया.

मुंह देखते रहे चौकीदारः मिनटों में ये सारी घटना हो गई लेकिन साथ में दो चौकीदार मुंह देखते रहे. इस मामले में बनमनखी थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हत्या हुई है. इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया. इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और गाली गलौज भी कर रहे हैं. फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है. एसपी ने जांच करने की बात कही है.

"अपराधियों ने सीएसपी संचालक की हत्या की है. सीएसपी संचालक के साथ दो चौकीदार थे. लूट की घटना को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल बनमनखी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है, उसे कंट्रोल करने का प्रयास किया जा रहा है."-उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details