बड़वानी :मध्यप्रदेश के धार जिला स्थित सरदार सरोवर बांध के मेघनाद से लेकर गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक नर्मदा नदी में क्रूज चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है. योजना के तहत मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने निविदा जारी कर दी है. पर्यटन विभाग ने क्रूज में यात्रा करने के लिए 3 कैटेगरी बनाई हैं. पहली कैटेगरी के तहत 5 दिन दिन का सफर होगा. इस कैटेगरी के तहत यात्रा करने पर रात्रि विश्राम, भोजन, स्विमिंग पूल जैसी तमाम सुविधाएं मिलेंगी.
मेघनाद घाट से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का रूट इस प्रकार है
क्रूज का रूट सरदार सरोवर बांध पर हापेश्वर-मेघनाद घाट-साकरेज-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक रहेगा. इसकी कुल दूरी 270 किमी होगी. इस क्रूज में सफर करने के लिए दूसरी श्रेणी के तहत एक तरफ से यात्रा है. ये सफर 3 दिन का होगा. इसमें सरदार सरोवर बांध से हापेश्वर-साकरेजा-मेघनाद घाट तक का सफर किया जा सकेगा. इसकी दूरी 135 किमी है. वहीं तीसरी श्रेणी में क्रूज का सफर केवल दो घंटे का होगा. इसके तहत मेघनाद घाट से 10 किमी परिधि में ही सफर करवाया जाएगा. इस पैकेज में स्थानीय साइड सीन और नाश्ते की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.
मध्यप्रदेश में क्रूज के छोटे स्टेशन भी होंगे तैयार
नर्मदा नदी में क्रूज संचालन के लिए बड़वानी, अंजड़ और धरमपुरी में भी छोटे स्टेशन बनाना प्रस्तावित हैं, जो मुख्य स्टेशन मेघनाद घाट से जुड़ेंगे. निजी एजेंसियों से इस परियोजना के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गई है. परियोजना के अंर्तगत साल 2026 के अंत तक पहले अंतरप्रांतीय जल मार्ग पर पर्यटन शुरू होने की उम्मीद है.