मथुरा: ब्रजवासियों और पर्यटकों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा से गोकुल तक यमुना नदी में क्रूज से सैर कर सकते हैं. क्रूज से वृन्दावन, मथुरा और गोकुल तक सवारी कर सकते हैं. एक क्रूज बुधवार को वृन्दावन पहुंच चुका है. जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद यह क्रूज जहाज यमुना नदी में चलते दिखाई देगा.
मथुरा पहुंचा शानदार क्रूज, वृन्दावन और गोकुल की श्रद्धालु करेंगे सैर
ब्रजवासियों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही मथुरा में क्रूज (Cruise at Mathura) का शुभारंभ किया जाएगा. इसके जरिए वृन्दावन, मथुरा और गोकुल तक सैर कर सकते हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 7, 2024, 9:42 PM IST
हर रोज मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन गोकुल घूमने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. अब पर्यटक और बृजवासियों को यमुना नदी में क्रूज से सैर करते हुए देखा जा सकता है. बुधवार दोपहर बाद एक बड़ा क्रूज वृंदावन यमुना नदी के किनारे पहुंचा. क्रूज 15 फीट ऊंचाई और 30 फीट लंबाई का है. एक साथ जहाज में 100 लोग सवारी कर सकते हैं. क्रूज आरामदायक बनाया गया है. सीट के साथ-साथ एक बड़ी एलइडी टीवी और सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़े-गोरखपुर के रामगढ़ ताल में क्रूज का लीजिए मजा, सीएम योगी आज सौंपेंगे सौगात
जल मार्ग होगा नया रास्ता:यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा दिल्ली राजमार्ग पर हर रोज जाम से जूझते श्रद्धालु परेशान होते थे. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा यमुना नदी में पानी का जहाज श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करेगा. वृंदावन से मथुरा और गोकुल तक पानी के क्रूज जहाज की सवारी कर सकेंगे.
शुभारंभ करने पहुंचेंगे सीएम:मथुरा वृंदावन और गोकुल यमुना नदी में क्रूज का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचेंगे. फिलहाल, अधिकारी द्वारा तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. यमुना नदी में पांच क्रूज चलाने का प्लान है. फिलहाल, अभी एक ही क्रूज वृन्दावन पहुंचा है.
यह भी पढ़े-पर्यटन मंत्री ने रामभक्तों को समर्पित किया जटायू क्रूज, पूर्वांचल के व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे पर्यटक